वडोदरा: तत्काल कर्ज के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने और तय ब्याज से ज्यादा रकन वसूलने वाले चीन से संचालित ‘इंस्टैंट लोन’ घोटाले का गुजरात पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गुजरात के अलावा चार अन्य राज्यों में इसका नेटवर्क चल रहा था ऐसी जानकारी सामने आई है. वडोदरा साइबर सेल ने अन्य राज्यों को इस घोटाला नेटवर्क की जानकारी दे दी है.
Advertisement
Advertisement
वडोदरा के एक युवक को 2.69 लाख का कर्ज देने के बाद उसे ब्लैकमेल कर 7.29 लाख रुपया वसूल लिया गया था. उसके बाद पीड़ित को उमंग पटेल नाम के युवक ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते हुए कहा कि अगर ब्लॉक बैंक खाता नहीं खुलवाया तो उसे जेल जाना पड़ेगा. मामला पुलिस स्टेशन पहुंचने पर साइबर सेल के एसीपी ने जांच की और चीन से चलने वाले इस लोन घोटाले का पर्दाफाश किया.
साइबर सेल ने वडोदरा के पास संखेड़ा तालुक के कविठा गांव निवासी उमंग पटेल नामक ठग को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उसके साथ काम कर रहे सीए अमित गोयल सहित चार अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी में सामने आया है कि गिरोह द्वारा 10 फर्जी कंपनियां स्थापित कर करीब 30 बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है.
पुलिस जांच के दौरान सामने आया था कि गिरोह का नेटवर्क चीन से संचालित हो रहा था. गुजरात, तेलंगाना, उड़ीसा, बिहार और कर्नाटक में नेटवर्क चलाने वाले चीनी ठगों की जानकारी सामने आई है. पुलिस फिलहाल इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने इसकी जानकारी अन्य राज्यों को भी दे दी है.
गुजरात में लगातार सातवें दिन बरसाती माहौल, अमरेली समेत कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश
Advertisement