मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक और एक समय के कॉमेडी किंग सतीश कौशिक का गुरुवार सुबह 67 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया. इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शौक का माहौल पसर गया. फैंस से लेकर सिलेब्स तक को इस पर यकीन नहीं हो रहा है. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. राजनेता, क्रिकेटर, बॉलीवुड अभिनेता सहित लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Advertisement
Advertisement
पिछले 45 सालों से उनके दोस्त रहे अभिनेता अनुपम खेर ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे पता है कि मौत जीवन का अंतिम सच है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखूंगा. 45 साल की दोस्ती अचानक इस तरह खत्म हो गई. आपके बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा, ओम शांति.’
अभी दो दिन पहले उन्होंने जावेद अख्तर के घर पर होली का जश्न मनाया था. सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. फिल्म अभिनेता के तौर पर सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से पहचान मिली थी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर कहा कि सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी. वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी. मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अभिनेता, निर्देशक व लेखक सतीश कौशिक की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति.”
वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी की अफगान छात्रा ने गोल्ड मेडल जीतकर तालिबान को दिया खास संदेश
Advertisement