मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. ऋषिकेश, श्रीनगर से ही यात्रा रोक दी गई है. पुलिस महानिदेशक ने खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों और चार धाम में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक ने बताया कि पुलिस ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, फाटा, सोनप्रयाग में हजारों यात्रियों को रोक दिया है.
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ हेलीपैड बर्फ से ढक गया, मशीनों द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी है. डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है, हमने आज की यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया है. जो यात्री कल यहां आए थे उनमें से अधिकांश लोग यहां से प्रस्थान कर चुके थे और जो बच गए थे वो आज प्रस्थान कर रहे है क्योंकि यहां की स्थिति अच्छी नहीं है कि यहां यात्री रुक सके. यात्री कल के लिए भी हमारे एडवाइजरी की प्रतीक्षा करें फिर अपनी यात्रा शुरू करे.
चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पहले दिन से ही खराब मौसम के कारण इस धार्मिक यात्रा में बाधाएं आ रही हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की सतर्कता को देख प्रशासनिक तंत्र भी हरकत में आ गया है. एहतियात के तौर पर केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 5 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
24 मई को सिडनी में होगा क्वाड लीडर्स समिट, समुद्री सुरक्षा पर होगी चर्चा: अमेरिका
Advertisement