लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है. झांसी में असद के साथ हुई मुठभेड़ में शूटर गुलाम को भी मार गिराया गया है. यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पेश किया जाना था. अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसे असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह कोर्ट रूम में ही फूट-फूट कर रोने लगा.
Advertisement
Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही असद और गुलाम फरार थे. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था.
उमेश हत्याकांड में अतीक की हुई पेशी
आज उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया था. अतीक को बुधवार को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया गया और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद वे मुठभेड़ में मारे गए.
मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: अतीक अहमद
साबरमती जेल से उसे लेकर यूपी पुलिस देर रात राजस्थान के बूंदी थाने पहुंची थी. उमेश पाल हत्याकांड मामले पर माफिया अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
झांसी में UP पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद का किया एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर
Advertisement