दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. इस बीच दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में लाई डिटेक्टर नारकोनालिसिस टेस्ट करने की मांग करते हुए संघ के अध्यक्ष के खिलाफ नई चुनौती पेश कर दी है.
Advertisement
Advertisement
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवान पिछले एक काफी दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के साथ कथित यौन शोषण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह तमाम लोग बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जो लोग डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पक्ष में बोल रहे हैं और कहते हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं लेकिन मैं कहती हूं कि बृज भूषण को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट कराना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सात महिला पहलवान (जिन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं) उनका भी नार्को टेस्ट कराया जाए और जो भी दोषी पाया जाए उसे फांसी पर लटका दिया जाए.
साक्षी ने कहा, ‘मैं देश की महिलाओं से गुजारिश करती हूं कि निर्भया केस की तरह हमारा साथ दें. हमारे साथ एकजुटता दिखाएं क्योंकि हम भी महिलाओं के हक के लिए लड़ रहे हैं. अगर हम यह लड़ाई जीतते हैं तो हम कड़ा संदेश देंगे लेकिन अगर हम हारे तो हम 50 साल पीछे चले जाएंगे.
कर्नाटक Exit Polls में कांग्रेस की जीत, फिर किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है जेडीएस
Advertisement