दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कहा है कि एक ताकतवर इंसान के सामने टिक पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना अधिक कठिन होता है जो अपनी शक्ति का दुरुपयोग करता है. गौरतलब है कि पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
सत्ता का कर रहे दुरूपयोग
विनेश फोगाट ने कहा कि ऐसे शख्स के खिलाफ खड़ा होना बहुत मुश्किल है जो इतने लंबे समय से अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा हो. उन्होंने खुलासा किया कि पहली बार जंतर-मंतर पर विरोध शुरू करने से पहले पहलवानों ने एक अधिकारी से मुलाकात की, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. विनेश ने कहा कि तीन-चार महीने पहले जब हम जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे उस दौरान एक अधिकारी से मिले थे. हमने उन्हें बताया कि कैसे महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण किया जाता है.
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कोई कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने अनुराग ठाकुर से बात की और उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया. जिसके बाद हमने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कमेटी बनाकर उन्होंने वहां मामले को दबाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वडोदरा: 78 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने वाली यश्वी पटेल ने पास की 12वीं साइंस की परीक्षा
Advertisement