दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रजभूषण शरण पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने संघ पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस बीच ब्रजभूषण शरण सिंह ने आरोपों पर पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ख़िलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है. इस बीच कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है, क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.
सिंह ने खिलाड़ियों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां तक इन खिलाड़ियों का सवाल हैं ये ओलंपिक पदक विजेता हैं. उसमें हमारा भी सहयोग है. ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं. जब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की बात आती है तो इनकी तबीयत खराब हो जाती है. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनकी तबीयत ठीक हो जाती है, अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया कि कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना होगा, अगर वे बीमार है तो उसका मेडिकल दे.
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि ये चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता हैं, हमारा ट्रायल ना कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए. इससे इन्हें दिक्कत हो रही है वहीं गुस्सा इनका आज फूटा है. निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया था. जो लोग नेशनल लड़ कर आ रहे हैं अगर हम उन्हें बाहर कर देंगे और जो नेशनल लड़ कर नहीं आ रहे हैं उन्हें कैंप में ले लेंगे तो दूसरों के साथ अन्याय होगा. ये पॉलिसी इन्हें पसंद नहीं आई.
कच्छ में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया, रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता
Advertisement