लखनऊ: योगी सरकार बुधवार को अपनी दूसरी पारी का दूसरा बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा पहुंच चुके हैं. उससे पहले राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की, बजट पेश करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि युवा आगे बढ़े, किसानों को और ज्यादा मजबूती देने और महिलाओं को पूरी तरह सम्मान मिले इसके लिए योगी सरकार का दूसरा बजट आ रहा है. हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा.
Advertisement
Advertisement
यूपी बजट 2023 को लेकर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित हो इसलिए हम हर तरह से यूपी को एक सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ़े और 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का हमारा जो लक्ष्य है उसे हम पूरा करे.
वहीं इस बजट को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में अद्भूत बजट आएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजूबत करने वाला होगा. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. बजट को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ये बजट कल्याणकारी होगा जिसमें हर वर्ग की चिंता होगी.
Advertisement