महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे. उनके निधन की खबर सुरेंद्र पाल ने दी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा. दिग्गज अभिनेता के निधन की जानकारी सामने आने के बाद टीवी और सिनेमा जगत में एक बार फिर सन्नाटा पसर गया है.
Advertisement
Advertisement
आज एक बार फिर टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है, दिग्गज अभिनेता गूफी पेंटल का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. गूफी पेंटल पिछले कुछ दिनों से दिल और किडनी की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. गूफी पेंटल कई शोज में नजर आ चुके थे. हालांकि, उन्हें मुख्य रूप से ‘महाभारत’ में शकुनी मामा की भूमिका निभाने के बाद नई पहचान मिली थी. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद लोग उनको नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
अभिनेता को आईसीयू में भर्ती कराया गया था
गूफी पेंटल पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, वह 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन दो दिन से उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा था जिसकी वजह से उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर वापसी की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वह अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए, उनके निधन की खबर सुनकर उनके करीबी उनके परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं.
पहचान महाभारत में ‘शकुनी मामा’ के रोल से मिली थी
बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक सीरियल ‘महाभारत’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस सीरियल के हर किरदार ने फैंस के दिलों में खास जगह बना थी. इन्हीं कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है. इस सीरियल में गूफी पेंटल ने शकुनी के मामा का किरदान निभाया था. आज भी जब शकुनी मामा के किरदार की चर्चा होती है तो गूफी पेंटल का नाम सबसे पहले आता है. गूफी पेंटल ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में अभिनय करके की थी. अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक इंजीनियर थे.
गृहमंत्री अमित शाह से मिले प्रदर्शनकारी पहलवान, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement