कल मोहाली में पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीनों प्रारूपों – टेस्ट मैच, वनडे और टी20ई में नंबर एक रैंक पर पहुंच गई है. मोहाली में जीत के साथ वनडे फॉर्मेट में भारत ने यह जगह पाकिस्तान से छीन ली है, जबकि टी20 में भारत ने इंग्लैंड से यह जगह छीनी है. इतना ही नहीं टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत नंबर वन बन गया है.
Advertisement
Advertisement
इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि भारत टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में टॉप रैंक पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले यह उपलब्धि टीम की उत्कृष्टता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है.
मोहाली वनडे में भारत की 5 विकेट से जीत
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल मोहाली में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई थी. मोहम्मद शमी भारत के सफल गेंदबाज रहे. शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लिए, मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है.
277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर मैच को अपने पाले में कर लिया. गिल ने अपने होम ग्राउंड पर महज 63 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन बनाए. गिल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जबकि गायकवाड़ ने 10 चौकों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 रन और केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए. भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था.
लोकसभा अध्यक्ष अगर बिधुड़ी के खिलाफ नहीं करेंगे कार्रवाई तो दे दूंगा इस्तीफा: सांसद दानिश अली
Advertisement