मुंबई: एटली कुमार के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है. जिसकी वजह से हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम नया रिकॉर्ड बना रही है. इसमें कोई शक नहीं कि सोशियल मैसेज को लेकर बनी इस फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में पसंद किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
मास एंटरटेनर यह फिल्म न केवल शाहरुख खान का एटली के साथ पहला सहयोग है, बल्कि नयनतारा और विजय सेतुपति भी पहली बार किंग खान के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं.
‘जवान’ की सफलता के कारण बॉक्स ऑफिस पर बड़ी से बड़ी फिल्म का जादू फीका पड़ता जा रहा है. फिल्म ने शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 68.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया था. एक ही दिन में और एक ही भाषा में इतनी कमाई करने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले फिल्म के नाम सबसे कम दिनों में 200 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बन चुका है. लेकिन ‘जवान’ के नाम ये इकलौता रिकॉर्ड नहीं है. रविवार की वर्ल्डवाइड कमाई के बाद फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म ‘जवान’ ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने बताया कि एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 4 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके चलते ‘जवान’ 4 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. जबकि फिल्म ने तीन दिनों में 384.69 करोड़ की कमाई की थी.
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों ने एक ही साल में दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दौर वापस आ गया है. गौरतलब है कि 2022 में बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्में भी औंधे मुंह गिर पड़ी थी, जिसकी वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना की जा रही थी.
सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद अब उदयनिधि ने बीजेपी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की
Advertisement