लखनऊ: सुपरस्टार रजनीकांत आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे, इस बीच रजनीकांत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी फिल्म जेलर देखेंगे. इससे पहले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाईअड्डे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया था. फिल्म जेलर के जरिए रजनीकांत ने दमदार वापसी की है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement
एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने रजनीकांत से उनकी फिल्म की सफलता के बारे में पूछा तो उन्होंने ऊपर भगवान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह सब भगवान की कृपा है.’ अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. वह 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे. इस बीच एक्टर अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाने वाले हैं. रजनीकांत ने इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश का दौरा किया था. इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी. रजनीकांत आज सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.
उसके बाद वह सीएम योगी के साथ फिल्म जेलर भी देखेंगे. ये मौका बेहद अनोखा होगा. क्योंकि, सीएम योगी फिल्में देखने कम ही जाते हैं. इससे पहले सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने पहुंचे थे. लोकभवन में उनके लिए एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है. फिल्म लव जिहाद ने पूरे देश का ध्यान खींचा था. प्रत्येक सदस्य नागरिक एवं समाज को इस अव्यवस्था के प्रति जागरूक होना होगा.
Advertisement