बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. छपरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती अमित रंजन नाम के व्यक्ति की आज सुबह मौत हो गई, जबकि घायलों का इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छपरा सदर अस्पताल से एक टीम गांव में भेजी है. इसमें पैरामेडिकल स्टाफ के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं. जहरीली शराब पीने वालों की पहचान दोइला गांव के संजय सिंह और बिचेंद्र राय, अमित रंजन के रूप में हुई है. साथ ही मशरक क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम की मौत की खबर आई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
छपरा के अलावा बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का कहना है कि ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक अधेड़ की पहचान जगदार पंचायत के मुरादपुर वार्ड 9 निवासी 50 वर्षीय सुरेश राय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मंगलवार को सुरेश राय वीरपुर में एक दुकान पर बैठकर शराब पी रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह वहीं गिर पड़ा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
अहमदाबाद: PM मोदी आज प्रमुख स्वामी नगर का करेंगे उद्घाटन, जन्म शताब्दी महोत्सव एक माह तक चलेगा
Advertisement