मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है. एक बार फिर चेतन शर्मा को नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना गया है. टी20 विश्व कप 2022 के बाद बीसीसीआई ने चयन समिति को हटा दिया था.
Advertisement
Advertisement
टीम इंडिया की नई चयन समिति
1. चेतन शर्मा
2. शिव सुंदर दास
3. सुब्रतो बनर्जी
4. सलिल अंकोला
5. श्रीधरन सरथ
BCCI ने घोषणा की कि सुलक्षणा नायक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे को नई अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा चुना गया है, 600 आवेदनों में से 11 का चयन किया गया है और सभी का व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ है. जिसके बाद सलाहकार समिति ने इन पांचों को वरिष्ठ चयन समिति के लिए चुना है.
पिछली चयन समिति के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी. एशिया कप, दो टी20 वर्ल्ड कप में हार के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली हार ने सबको परेशान कर दिया था. इस बीच चयन समिति पर भी सवाल उठने लगे थे. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जब भारतीय क्रिकेट टीम की हार हुई थी तो बीसीसीआई ने चयन समिति को हटा दिया था.
CM सोरेन वोट बैंक की कर रहे राजनीति, आदिवासियों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़: अमित शाह
Advertisement