राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजस्थान दौरे के दौरान सुरक्षा चूक सामने आई है. चार जनवरी को पाली जिले के रोहट स्थित हेलीपैड पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तोड़कर एक महिला राष्ट्रपति के चरणों में गिर गई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कर्मी महिला को थाने ले गये जहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. अब इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
Advertisement
Advertisement
सुरक्षाकर्मियों ने महिला को हटाया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन करने रोहट के समीप निंबोली ब्राह्मण गांव पहुंचीं थीं. उनकी सुरक्षा के लिए हेलीपैड पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. जब राष्ट्रपति विमान से उतरकर कार की ओर जा रहीं थीं तो जल आपूर्ति विभाग में तैनात एक महिला जूनियर इंजीनियर आगे जाकर उनके पैरों में गिर गई थी. जिसके बाद राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने महिला कर्मचारी को हटा दिया था.
गृह मंत्रालय ने माना सुरक्षा में चूक
बाद में जिला पुलिस प्रमुख गगनदीप सिंगला के आदेश पर कनिष्ठ अभियंता को पूछताछ के लिए रोहट थाने ले जाया गया और बाद में छोड़ दिया गया था. जूनियर इंजीनियर को राष्ट्रपति तक पहुंचने और उनके पैरों में गिरना इसे गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में चूक माना है.
बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरने से 2 की मौत, कांग्रेस ने कहा- 40% कमीशन का नतीजा
Advertisement