चंडीगढ़: हत्या और दुष्कर्म के मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम एक बार फिर जेल से रिहा हो सकता है. रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल के लिए अर्जी दी है.
Advertisement
Advertisement
26 जनवरी को भंडारा व सत्संग के लिए डेरामुखी ने जेल व्यवस्था को आवेदन देकर सिरसा जाने की अनुमति मांगी है. मिल रही जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार और प्रशासन सुरक्षा के एंगल पर विचार कर रहा है.
डेरा सच्चा सौदा के दूसरे संत शाह सतनाम महाराज की जयंती 25 जनवरी को डेरा में भंडारा और सत्संग का आयोजन किया जाएगा. इस सत्संग समारोह में शामिल होने के लिए डेरामुखी गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आने के लिए पैरोल मांगी है.
अगर राम रहीम सिरसा आता है तो यह सरकार के लिए जोखिम बन सकता है, इसलिए इस मामले पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सिरसा डीसी के पास कानून व्यवस्था की फाइल पहुंच गई है. जिसकी अभी समीक्षा की जानी है.
राम रहीम 40 दिन पहले जेल से छूटा था
खास बात यह है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को पैरोल पर जेल से बाहर आया था. 40 दिनों तक वह बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहा था. इस दौरान उनके साथ बेटी हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे. राम रहीम ने डेरे में दिवाली और डेरा के संस्थापक का जन्मदिन भी मनाया था. पैरोल के दौरान राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग भी किया था और इसे लेकर सवाल भी उठे थे. अब एक बार फिर राम रहीम ने हरियाणा सरकार से पैरोल मांगी गई है.
सूरत: 5 हजार हीरा श्रमिकों की गई नौकरी, 2 महीने में 24 कारखाने हुए बंद
Advertisement