पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर ट्विटर और यूट्यूब लिंक वीडियो को ब्लॉक कर दिया है. वीडियो और लिंक को ट्विटर और यूट्यूब से हटा दिया गया है. बावजूद इसके डॉक्यूमेंट्री हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दिखाई गई थी. हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इस घटना की जानकारी सामने आते ही सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Advertisement
Advertisement
बीबीसी ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम से दो हिस्सों वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाई है. यह सीरीज 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है. शनिवार, 21 जनवरी को, भारत सरकार ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज का लिंक ट्वीटर और YouTube पर ब्लॉक कर दिया है. बावजूद इसके डॉक्यूमेंट्री सीरीज का आयोजन 23 जनवरी को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में किया गया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की मेजबानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्क्रीनिंग में इन समूहों के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों से शिकायत की है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी. शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
जेल से बाहर आने की खुशी!, राम रहीम ने तलवार से केक काटकर मनाया पैरोल मिलने का जश्न
Advertisement