यरुशलम में एक यहूदी आराधनालय में गोलीबारी हुई है. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया. सुरक्षाबलों के मुताबिक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया है. इस घटना के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, शुक्रवार को यरूशलेम में एक यहूदी पूजा स्थल पर घातक आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकवादियों ने पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत की ओर एक कार चलाते हुए अंधाधुंध गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने शहर में मोर्चा संभाल लिया और हमले के कुछ देर बाद ही गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी मारा गया, घायलों में 70 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक और 14 वर्षीय लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमेरिका ने इस हमले की आलोचना
इस्राइली पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताते हुए कहा कि यह हमला पूर्वी यरुशलम के कब्जे वाले यहूदी इलाके नेव योकोव में हुआ. गाजा में हमास के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने कहा कि ऑपरेशन जेनिन में कब्जे की प्रतिक्रिया थी. इस हमले की फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादियों ने प्रशंसा की है लेकिन हमले का दावा नहीं किया है, जबकि अमेरिका ने हमले की आलोचना की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये यरूशलम में 2011 के बाद हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला है. वेस्ट बैंक शहर में हुए संघर्ष में इस साल इजरायली सेना की ओर से मारे गए फिलीस्तीनियों की कुल संख्या 29 हो गई है.
झारखंड: धनबाद के हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपती समेत 6 लोगों की मौत
Advertisement