बेंगलुरु: कर्नाटक में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का आयोजन किया गया था. यह महोत्सव 29 जनवरी रविवार तक चला था. समारोह में गायक कैलाश खेर ने भी अपनी गायकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था लेकिन जिस वक्त कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान 2 लोगों ने मंच पर कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर हमला किया था. पुलिस ने दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है.
Advertisement
Advertisement
कैलाश खेर पर दो लोगों ने बोतल फेंकी
कैलाश खेर हम्पी उत्सव में गा रहे थे इसी दौरान दो युवक कन्नड़ गाना की मांग करने लगे, गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने बोतल फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग कैलाश खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे.
तीन दिवसीय हम्पी उत्सव 27 जनवरी से शुरू हुआ और 29 जनवरी तक चला. महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया था.
कुछ बॉलीवुड और कन्नड़ गायकों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया था. कन्नड़ पार्श्व गायक अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. वहीं, बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए थे. लेकिन हम्पी उत्सव के समापन समारोह के दौरान गायक कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर हमला किया था. मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च को दिया जवाब, रिपोर्ट को बताया ‘भारत और उसके संस्थानों पर हमला’
Advertisement