गौतम अदाणी दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. एक महीने में उन्हें 36.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, अभी कुछ माह पहले जहां उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं. वहीं अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद उन्हें टॉप-10 में भी जगह गंवानी पड़ी है. वह इस समय 11वीं पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी अब भी 12वें स्थान पर हैं.
Advertisement
Advertisement
अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई. इस वजह से गौतम अदाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से सीधे 11वें नंबर पर आ गए हैं. अदाणी अब इस लिस्ट में कार्लोस स्लिम से भी पीछे हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर बाजार में लिस्टेड सात कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इससे तीन दिन में टोटल मार्केट कैप में 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसके बाद मौजूदा समय में उनकी संपत्ति 82.2 अरब डॉलर है.
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने क्या कहा?
अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अदाणी पर ‘कॉर्पोरेट जगत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया है. अदाणी ग्रुप के शेयरों की सार्वजनिक बिक्री शुरू होने से पहले यह रिपोर्ट आई है. पिछले हफ्ते सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर इतना कर्ज है कि यह पूरे ग्रुप को आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में डाल देता है.
कंपनी को बदनाम करने की कोशिश-अदाणी ग्रुप
अदाणी ग्रुप ने कहा कि यह रिपोर्ट आधे तथ्यों और गलत सूचनाओं के साथ तैयार की गई है. उनका मकसद कंपनी को बदनाम करना है. हिंडनबर्ग झूठे आरोप लगाकर सुरक्षा बाजार में एक जगह बनाना चाहता है. अदानी ग्रुप ने सभी कानूनों और नियमों के अनुपालन को दोहराते हुए कहा कि यह रिपोर्ट न तो निष्पक्ष है और न ही स्वतंत्र, इसमें शोध का भी अभाव है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस रिपोर्ट को अपने हित के लिए प्रकाशित किया है.
अहमदाबाद नगर निगम का 8400 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश, 10 साल बाद बढ़ाया गया प्रॉपर्टी टैक्स
Advertisement