वाशिंगटन: जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है तब से ट्विटर अलग-अलग चीजों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उनके इस ऐलान से क्रिएटर्स को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है. एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि अब कंपनी विज्ञापनों से होने वाली कमाई को क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी. एलन मस्क ने कहा कि कंपनी 3 फरवरी 2023 से ट्विटर थ्रेड्स या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापनों के बीच रखे गए विज्ञापनों से राजस्व साझा करेगी और लोग पैसे कमाने में सक्षम होंगे.
Advertisement
Advertisement
किसे होगा फायदा?
कंपनी विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को देगी जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है. आम यूजर्स को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा. खास बात यह है कि एलन मस्क ने पहले ट्विटर ब्लू के लिए लोगों से पैसे वसूले और अब वह उन्हें कमाई का मौका दे रहे हैं. कंपनी क्रिएटर्स को कितनी कमाई देगी या इसके लिए पॉलिसी क्या होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि एलन मस्क के इस कदम से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा होगा क्योंकि कंपनी सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ रेवेन्यू शेयर करेगी.
ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करके आप आसानी से अपने अकाउंट पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा Twitter Blue यूजर्स को कुछ और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. हालांकि, यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में यह सेवा शुरू की है. ट्विटर एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं को ट्विटर ब्लू के लिए प्रति माह $ 11 चार्ज करता है, जबकि वेब उपयोगकर्ता प्रति माह $ 8 का भुगतान करते हैं.
वित्त मंत्री का ‘मैनहोल टू मशीनहोल’ का दावा महज शब्दों का जादू है: सफाई कर्मचारी आंदोलन
Advertisement