रांची: झारखंड के पलामू जिले के पांकी में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. विवाद के बाद दोनों ओर से पथराव किया गया. घटना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें आईआरबी के जवान और पुलिस के जवान भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पलामू डीसी मौके पर पहुंच गए.
Advertisement
Advertisement
इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया गया है. झारखंड सरकार के गृह विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को 16 फरवरी शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन बुधवार सुबह मस्जिद के रास्ते पर गेट लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्ष के बीच तकरार इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. फिर देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
घटना को लेकर पलामू के डीसी अंजनेयुलू डोड्डे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पांकी प्रखंड टाउन में मस्जिद के सामने शिवरात्री का तोरन बनाने को लेकर 2 समुदाय में तनाव हुआ था. अभी स्थिति नियंत्रण में है, कोई भी हताहत नहीं हुआ है, पूरे टाउन में धारा 144 लागू है. लोगों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाह को सच न मानें.
रद्द जूनियर क्लर्क परीक्षा की नई तारीख केवल अफवाह, हसमुख पटेल ने दी सफाई
Advertisement