तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में कविता को पूछताछ के लिए तलब किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी उनसे दिल्ली में कल पूछताछ करेगी.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांतला को सोमवार को कोर्ट से राहत मिल गई. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी. सीबीआई की टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने सीए बुचिबाबू गोरंटाला को नीति तैयार करने और लागू करने और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभकारी मालिकों को गलत लाभ प्रदान करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
एलजी ने दिल्ली सचिव की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रिपोर्ट पिछले साल 8 जुलाई को भेजी गई थी. जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए थे. आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लापरवाही के साथ-साथ नियमों की अवहेलना और नीति कार्यान्वयन में गंभीर चूक के आरोप हैं. आरोपों में निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितता और निविदा के बाद वरीय विक्रेताओं का पक्ष लेना भी शामिल है. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि शराब विक्रेताओं की लाइसेंस फीस माफ कर सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
लंदन में राहुल गांधी से सवाल पूछने वाली महिला ने खुद को आरएसएस कार्यकर्ता की बेटी बताया
Advertisement