अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को न्यूयॉर्क जिला अदालत के न्यायाधीश के रूप में भारतीय-अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम की नियुक्ति की पुष्टि की है. सुब्रमण्यम इस बेंच में शामिल होने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले जज होंगे. सुब्रमण्यम के पक्ष में 58 और विरोध में 37 मत पड़े.
Advertisement
Advertisement
सीनेट के नेता चक शूमर ने कहा, “हमने अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में चुना है. वह भारतीय अप्रवासियों के पुत्र हैं और दक्षिणी जिले के जिला न्यायालय में पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश भी हैं. यहां दक्षिण एशियाई-अमेरिकियों की बड़ी आबादी है. उन्होंने अपना करियर लोगों के लिए लड़ते हुए बिताया है.”
पीटीआई के मुताबिक, सुब्रमण्यम का जन्म साल 1979 में पेन्सिलवेनिया में हुआ था. उनके माता-पिता 1970 में अमेरिका में बस गए थे. उनके पिता कई कंपनियों में कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं. उनकी मां ने भी अमेरिका में कई नौकरियां कर चुकी हैं.
सुब्रमण्यम ने 2001 में कंप्यूटर साइंस और अंग्रेजी में डिग्री के साथ केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. तीन साल बाद उन्होंने कोलंबिया लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की थी.
ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में केसीआर की बेटी कविता को पूछताछ के लिए तलब किया
Advertisement