कोरोना महामारी के दो साल बाद अब नया खतरा भारत में दस्तक दिया है. देश के कई राज्यों में इंफ्लुएंजा का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. चिंताजनक बात यह है कि एच3एन2 वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से हरियाणा में एक और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश में एच3एन2 वायरस के 90 मामले दर्ज हो चुके हैं. अब तक एच1एन1 के 8 मामले सामने आ चुके हैं. इन्फ्लुएंजा तीन प्रकार के होते हैं, H1N1, H3N2 और इन्फ्लुएंजा B, जिसे यम गाता कहा जाता है. वर्तमान में भारत में दो प्रकार के इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 मौजूद हैं.
Advertisement
Advertisement
देश भर में इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामले एच3एन2 के ही होते हैं. इस वायरस को हांगकांग फ्लू भी कहा जाता है. इन्फ्लूएंजा के सामान्य लक्षणों में खांसी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और कफ शामिल हैं. मरीजों को गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त की भी शिकायत होती है. अगर इस तरीके के लक्षण दिखते हैं तो इसे सामान्य सर्दी मानने का भूल करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.
हरियाणा के अस्पतालों में मरीजों में 40% की बढ़ोतरी
हरियाणा में इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. यहां की सरकार भी अलर्ट पर है और स्वास्थ्य विभाग ने यहां के अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री वेदला रजनी ने परिवारों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर बच्चों को स्कूल न भेजें.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा- इंफ्लूएंजा है तो क्या करें…
फेस मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं
नाक और मुंह को छूने से बचें
खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढक लें
पानी के अलावा फलों का रस या अन्य पेय पदार्थ पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखें
बुखार होने पर पेरासिटामोल लें
ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ द्विपक्षीय बातचीत, मोदी ने मंदिरों पर हो रहे हमले का उठाया मुद्दा
Advertisement