तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गई हैं. कविता दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर ईडी दफ्तर में सवालों का सामना करेंगी. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर बीआरएस एमएलसी के कविता ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने केसीआर के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने केसीआर के घर के बाहर बैरिकेड्स भी लगा दिए है. कविता अपने आवास से निकलकर ईडी कार्यालय पहुंची जहां उनसे दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जानी है.
कविता ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है उनके मुताबिक वह ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगी. कविता ने गुरुवार को इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था, इसे ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ बताया था और कहा था कि उनका दिल्ली शराब घोटाला मामले में चल रही जांच से कोई लेना-देना नहीं है.
इससे पहले ईडी ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं थीं. कविता ईडी पर आरोप लगा रही हैं कि कई लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. वह दावा कर रही हैं कि वह मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिली हैं.
क्या है पूरा मामला?
एलजी ने दिल्ली सचिव की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रिपोर्ट पिछले साल 8 जुलाई को भेजी गई थी. जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए थे. आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लापरवाही के साथ-साथ नियमों की अवहेलना और नीति कार्यान्वयन में गंभीर चूक के आरोप हैं. आरोपों में निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितता और निविदा के बाद वरीय विक्रेताओं का पक्ष लेना भी शामिल है. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि शराब विक्रेताओं की लाइसेंस फीस माफ कर सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
जमीन के बदले नौकरी देने का मामला, लालू-राबड़ी के बाद अब तेजस्वी को CBI ने जारी किया समन
Advertisement