दिल्ली: देश का बजट पेश होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बजट को लेकर वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं. आज दिल्ली में पीएम मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार जो बजट आया है उसे हम किस तरह से जल्द से जल्द लागू करें और स्टैक हॉल्डर्स के साथ किस प्रकार से इसे काम में लाया जाए इस पर खासा चर्चा हुई है.
Advertisement
Advertisement
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं. सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की. जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है. आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है. हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी.
बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं, PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है. महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं.
जमीन के बदले नौकरी देने का मामला, लालू-राबड़ी के बाद अब तेजस्वी को CBI ने जारी किया समन
Advertisement