अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स इलाके के पास भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. सेना ने कहा कि चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया.
Advertisement
Advertisement
इस दुर्घटना के बाद चालक दल में शामिल एक लेफ्टिनेंट कर्नल और उनका को-पायलट फिलहाल लापता हैं. उसका पता लगाने के लिए सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोमडिला शहर के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
पिछले साल भी तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई थी, जबकि को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Advertisement