मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की शिकायत पर डिजाइनर और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस ने कहा कि अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया था. उसने कहा कि इसके पिता को गलत केस में फंसाया गया है, इसपर अमृता ने उसे चिट्ठी लिखने को कहा लेकिन इसने कहा कि ये पिता को छुड़ाने के लिए 1 करोड़ देने को तैयार है.
घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अमृता ने इसे ब्लॉक किया लेकिन अनिल जयसिंघानी ने एक वीडियो भेज उसे वायरल करने की धमकी दी और कहा कि उसके ऊपर लगाए गए सारे केस वापस लिया जाए. एक वीडियो में अनिष्का अमृता को हार पहना रही है, दूसरे में वो बैग में पैसे भर रही है और फिर वही बैग अमृता के हाथ में दिख रहा है. हमने इस घटना के वीडियो को जांच के लिए भेजा है.
शिकायत में अमृता ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि आरोपी महिला पिछले 16 महीने से उनके संपर्क में थी और एक केस में मदद करने की बात कह रही थी. 18-19 फरवरी को अमृता फडणवीस के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो क्लिप, वॉयस नोट और कई मैसेज आए, जिसके बाद अमृता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही शिकायत में चैट का भी जिक्र किया गया है. जिसकी जांच अब मुंबई पुलिस कर रही है.
अडानी मामले से डरी हुई है केंद्र की मोदी सरकार, भ्रमित करने के लिए खड़ा किया गया तमाशा: राहुल गांधी
Advertisement