दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ‘पोस्टर वार’ शुरू हो गया है. पहले शहर भर में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. मंडी हाउस के पास एक पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’. खास बात यह है कि इसमें बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिखा गया है.
Advertisement
Advertisement
पोस्टर में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ‘बेईमान, भ्रष्ट और तानाशाह’ कहा गया है. इससे पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई और 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर 6 लोगों को गिफ्तार कर लिया है.
‘मोदी हटाओ देश बचाओ’
प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए इन पोस्टर्स पर लिखा था, ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से एक वैन भी जब्त की है जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर बरामद हुए थे. इन पोस्टरों पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम था और न ही इन पोस्टरों को छापने वालों की पहचान के लिए कोई जानकारी थी.
पुलिस कार्रवाई पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी को ‘असुरक्षित’ और ‘डरा हुआ’ बताया था. जबकि पुलिस ने दावा किया, उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से निकलने वाले एक वाहन से 2,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए है. दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपकाए गए थे जिन पर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ लिखा हुआ था.
मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को ठहराया दोषी-दो साल जेल की सजा, जमानत पर रिहा
Advertisement