कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज सुबह साढ़े 11 बजे चुनाव आयोग ऐलान करेगा. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इसी महीने 9 मार्च को आयोग की एक टीम ने राज्य का दौरा किया था. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त हो रहा है. आयोग कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव एक ही चरण में कराने की घोषणा कर सकती है.
Advertisement
Advertisement
पिछले चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से 9 सीटें कम थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. कुछ वक्त के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार भी चलाया था. लेकिन अब सत्ता पर भाजपा काबिज है.
कांग्रेस से मुकाबले के लिए बीजेपी का ‘5बी’ प्लान
वहीं बीजेपी कर्नाटक ने इस बार स्पष्ट बहुमत के लिए 5’बी’ प्लान तैयार किया है. इस योजना में कुल 72 सीटों के साथ कर्नाटक में पांच जिले शामिल हैं. ये 5 जिले हैं बैंगलोर, बेलगाम, बागलकोट, बीदर और बेल्लारी, इन 72 सीटों में से बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां कांग्रेस को 37 और जेडीएस को 5 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव में कम सीट मिलने की वजह से भाजपा इस बार इन पांच जिलों पर चुनाव से पहले ही फोकस कर रही है.
कर्नाटक में भी लागू होगा ‘गुजरात प्लान’
कर्नाटक में लंबे समय से सत्ता में काबिज बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा चल रही है. ऐसे में येदियुरप्पा और पीएम मोदी की मुलाकात के कुछ मायने निकाले जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लेकर पार्टी में नाराजगी की खबरें आ रही हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद येदियुरप्पा को पार्टी के संसदीय दल में शामिल किया गया है. दक्षिण में बीजेपी की स्थापना करने वाले येदियुरप्पा की लिंगायत समुदाय पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा के भविष्य को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं.
येदियुरप्पा के बाद सीएम के रूप में बोम्मई का कार्यकाल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने सीएम बसवराज बोम्मई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य में PayCM अभियान शुरू किया है. हालांकि बीजेपी ने तमाम आरोपों के बाद भी कहा कि राज्य के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा. बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह को कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 136 सीटें जीतने का लक्ष्य सौंपा गया है. लेकिन यह आसान नहीं होने वाला है. कर्नाटक में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से होगा. देश की सबसे पुरानी पार्टी के पास राज्य में कार्यकर्ताओं का मजबूत आधार भी है.
महाठग किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
Advertisement