अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने सोमवार को 50 साल बाद चार क्रू मेंबर्स को चांद के मिशन पर भेजने की घोषणा की है. पहली बार इसमें एक महिला और एक अश्वेत व्यक्ति को शामिल किया गया है. सभी को 2024 के अंत में कैनेडी स्पेस सेंटर से 10-दिवसीय आर्टेमिस II मिशन पर ओरियन कैप्सूल से भेजा जाएगा, सभी सदस्य चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे और फिर पृथ्वी पर लौट आएंगे.
Advertisement
Advertisement
पिछले साल इसी कार्यक्रम के तहत मानव रहित ओरियन कैप्सूल को चांद पर भेजा गया था और वापस लौटा था. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने चयनित सदस्यों को ‘मानवता के चालक दल के सदस्य’ करार दिया. NASA ने बताया कि इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिका की क्रिस्टीना कोच, कनाडा के जेरमी हेनसन, अमेरिकी नागरिकों विक्टर ग्लोवर और रिड वाइसमैन शामिल हैं. इनमें पहली बार किसी अश्वेत सदस्य को शामिल किया गया है.
गैर-अमेरिकियों को शामिल करने वाला पहला चंद्र मिशन
गैर-अमेरिकी चालक दल के सदस्य के लिए यह पहला चंद्र मिशन है. चालक दल में तीन अमेरिकी और एक कनाडाई नागरिक शामिल हैं. अपोलो कार्यक्रम के तहत नासा ने 1968 से 1972 के बीच 24 अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेज चुका है उनमें से 12 चंद्रमा पर उतरे थे. भूवैज्ञानिक हैरिसन श्मिट को छोड़कर सभी सैन्य-प्रशिक्षित पायलट थे. अपोलो 17 आखिरी मिशन था.
आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना के 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Advertisement