पश्चिम बंगाल में रामनवमी और उसके बाद हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर जहां गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब किया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दंगा कराने के लिए लोगों को किराए पर लेकर आती है. ममता बनर्जी ने पुरबा मेदिनीपुर पहुंचकर लोगों के लिए जन कल्याणकारी सेवाओं की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने हिंसक घटनाओं के लिए केंद्र पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाज़त नहीं थी. ज़बरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकाने जला दी, लोगों के घर जला दिए. हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये(BJP) लोग रिशड़ा चले गए. ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या आप नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक की घटनाएं भूल गए? आज सीपएम बड़ी-बड़ी बातें करती है, आज सीपीएम से ही सीख कर भाजपा ये यह रास्ता चुना है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे. ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते. दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है. हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं. रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी. क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?
बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर राज्य के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कल शाम कोलकाता में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल के नागरिकों की शांति की रक्षा करने के लिए जल्द से जल्द मजबूत और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. अपराधियों, गुंडों और बदमाशों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
भारत में 5 माह बाद कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस दर्ज, 4 हजार मामले के साथ 15 की मौत
Advertisement