दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
Advertisement
Advertisement
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि केंद्र सरकार नियमित रूप से कोविड-19 को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी करती रही है.
उन्होंने कहा कि ”प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के साथ कोविड पर समीक्षा की है. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 195 दिनों में सबसे ज्यादा है. देश में गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 25 हजार 587 हो गए थे.
सारंगपुर: 54 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अमित शाह ने भोजनालय का किया उद्घाटन
Advertisement