पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6050 के पार पहुंच गई है. यह पिछले 203 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा है. देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से एक बार फिर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है. पिछले साल 16 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 6298 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र से तीन जबकि कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो मामले सामने आए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 प्रतिशत है. देश में अब तक 4.47 करोड़ कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
पाकिस्तान समेत 155 देशों की नदियों के जल से ‘रामलला’ का जलाभिषेक करेंगे सीएम योगी
Advertisement