केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक मे मनसुख मांडविया ने देश में बढ़ते जा रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि, अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल का दौरा करेंगे.
बैठक के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद किया. कुछ राज्यों में कोरोना के कुछ मामले सामने आने लगे हैं, हमने निवेदन किया है कि देश के स्तर पर कोई SOP जारी करें ताकि इसे समय रहते रोका जाए. उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देष दिए हैं तो हम 10-11 तारीख को मॉक ड्रिल कराएंगे. हम 9 तारीख को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे और राज्य में तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
कर्नाटक में उतरेगी गुजरात बीजेपी नेताओं की फौज, सरकार-संगठन और 125 कार्यकर्ता करेंगे प्रचार
Advertisement