पंजाब में बीती देर रात एक भीषण हादसा हो गया, गुरु रविदास के पवित्र स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी मनाने के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में पांच श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु बताए जा रहे हैं. उन सभी का इलाज चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैसाखी के अवसर पर संत खुरालगढ़ साहिब से चरणछोह तक पैदल गंगा दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इसमें से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गाला डिनर में लिया हिस्सा, कहा- आज भारत विकासशील देशों की आवाज
Advertisement