पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना में सेना के चार जवानों की मौत के 24 घंटे के अंदर एक और बड़ी घटना सामने आई है. बीती रात अचानक राइफल से हुई फायरिंग में एक और जवान शहीद हो गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार एक जवान के सिर में गोली लगी है. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जवान को सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना को हादसा बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि यह घटना है या जवान ने आत्महत्या की है.
बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह ने इस सिलसिले में जानकारी के देते हुए कहा कि पंजाब के बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई, उसके सर्विस हथियार से गलती से गोली चल गई. मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है. फिलहाल शव को सैन्य अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कल चार जवानों की हुई थी मौत
इससे पहले कल भी बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों की मौत हो गई थी. सेना के मुताबिक बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS रायफल बरामद की है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
इस घटना को लेकर बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि हमारी जांच टीम ने एक तलाशी अभियान चलाया और हमने अपराध के हथियार को जब्त कर लिया, हम फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि कर सकते है कि क्या यह वही हथियार है जो कैंप के अंदर से चुराया गया था. जांच जारी है. बठिंडा पुलिस सेना के संपर्क में है.
पंजाब: पैदल जा रहे सिख श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर; 8 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Advertisement