भारतीय सेना ने पिछले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए हथगोले के हमले में शहीद हुए पांच सैनिकों के नाम जारी किए हैं. इनके नाम हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं.
Advertisement
Advertisement
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने इन जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भारतीय सेना इन पांचों जवानों के अपार बलिदान को सलाम करती है. उन्होंने कहा कि इन पांचों जवानों ने पुंछ सेक्टर में देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के एक वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई थी.
इसके बाद सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस घटना के पीछे चरमपंथियों का हाथ है. इस हादसे में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवानों की मौत हो गई है. आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के तहत जवानों को इलाके में तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सेना के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान का राजौरी के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है. इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश समर्थित PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
राम प्रसाद मीणा के परिजनों से मिले सचिन पायलट, फिर गहलोत सरकार पर खड़ा किया सवाल
Advertisement