महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निधन हो गया है. अरुण गांधी के बेटे तुषार गांधी ने आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अरुण गांधी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. तुषार गांधी ने कहा कि उनके पिता का अंतिम संस्कार आज कोल्हापुर में किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
अरुण मणिलाल गांधी महात्मा गांधी के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के पुत्र हैं. उनका जन्म 14 अप्रैल 1934 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था. उनके पिता यहां से प्रकाशित होने वाले अखबार इंडियन ओपिनियन के संपादक थे. अरुण गांधी ने बाद में अपने दादाजी के मार्ग का अनुसरण किया और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया.
अरुण गांधी ने कई किताबें भी लिखी हैं. इनमें द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन्स फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी प्रमुख हैं. 1987 में अरुण गांधी अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए थे. यहां उन्होंने मेम्फिस, टेनेसी में अपने जीवन के कई साल बिताए. यहां उन्होंने क्रिश्चियन ब्रदर्स यूनिवर्सिटी में अहिंसा से जुड़े एक संस्थान की भी स्थापना की थी.
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, PFI की तरह बजरंग दल में बैन लगाने का ऐलान
Advertisement