श्रीनगर: भारतीय सैनिकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान से लगी सीमा के पास एलओसी पर एक ऑपरेशन में सैनिकों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक कुपवाडा के एसएसपी को मिली गुप्त जानकारी के अधार पर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक मई से जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
Advertisement
Advertisement
अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डटे सैनिक
सेना के अनुसार, इस दुर्गम क्षेत्र में एक अच्छी तरह से समन्वित घुसपैठ रोधी ग्रिड तैनात किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी कुपवाड़ा की मदद से संभावित घुसपैठ मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मौके पर तैनात जवानों को दो रात तक लगातार बारिश, कम दृश्यता और गिरते तापमान के साथ ही साथ खराब मौसम का भी सामना करना पड़ा था. 3 मई को सुबह करीब 8:30 बजे नियंत्रण रेखा के पार से आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया. श्रीनगर स्थित रक्षा पीआरओ ने कहा कि दोनों आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में काफी गोलीबारी हुई थी. जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है.
ऑपरेशन में शामिल जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, दो आतंकियों के शवों के साथ एके सीरीज की दो राइफलें, मैगजीन और भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है. हालांकि, अभी आतंकियों और उनके आतंकी संगठन की पहचान की जांच की जा रही है. इसके अलावा अन्य घुसपैठियों की मौजूदगी की आशंका के मद्देनजर इलाके में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन, घोषणापत्र को जलाया
Advertisement