जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बारामूला जिले में हुई. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में हुई सुरक्षा बल और आतंकियों की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों से एक AK-47 राइफल, एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
बारामूला के एसएसपी अमोद अशोक ने इस सफल कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें क्रीरी के वनिगम इलाके में कुछ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते की ज्वाइंट पार्टियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया. इस दौरान एक घर से हमारे ऊपर फायरिंग हुई. जवाबी फायरिंग में 2 दहशतगर्द मारे गए हैं और एक AK-47 राइफल, एक पिस्टल बरामद हुई है. FIR दर्ज़ कर जांच की जा रही है.
कल भी दो आतंकियों को मार गिराया गया था
भारतीय सैनिकों ने इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान से लगी सीमा के पास एलओसी पर एक ऑपरेशन में सैनिकों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था. सेना के मुताबिक कुपवाडा के एसएसपी को मिली गुप्त जानकारी के अधार पर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक मई से जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
मणिपुर के चुराचांदपुर में हिंसक विरोध के बाद 8 जिलों में कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद
Advertisement