छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है. 11 मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. परिवार शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बोलेरो गाड़ी से जा रहा था. रास्ते में ट्रक ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. भीड़ंत इतना खतरनाक था 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग धमतरी जिले के सोरम भटगांव के रहने वाले हैं. परिवार कांकेर जिले के मरकटोला में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. घटना बालोद जिले के जगात्रा के पास शादी समारोह से लौटते समय हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है।
ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2023
मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को इस दुखद घड़ी में सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपये की राशि की घोषणा करता हूं. यह घटना बेहद दुखद है, ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं. लेकिन इस दुःख में हम सब एकजुट हैं.”
पुलिस दिल्ली और पहलवानों के बीच झड़प, राहुल गांधी बोले- बेटी बचाओ बस ढोंग है
Advertisement