राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास वायुसेना के मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से पायलट ने विमान से नियंत्रण खो दिया और टेकऑफ के 15 मिनट बाद ही यह हादसा हो गया. राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास हुए दुर्घटना में स्थानीय लोगों की मौत हो गई. जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है.
Advertisement
Advertisement
दुर्घटना से पहले विमान से निकलने की वजह से दोनों पायलटों की जान बच गई है. हालांकि रिहायशी इलाके में विमान हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक ट्वीट में कहा कि विमान में टेक-ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी.
पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले एक भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का पता चला. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. भारतीय वायु सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच बैठाई गई है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ एसडीएम इस हादसे को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सूरतगढ़ एयरपोर्ट से मिग-21 विमान रवाना हुआ था जो यहां बहलोलनगर में गिरा, विमान में एक पायलट था जो सुरक्षित है. विमान गिरने से 3 महिलाओं की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं. तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हैं तो तीनों परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस हादसे में 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान ‘मोचा’, इन राज्यों के लिए अलर्ट
Advertisement