अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास गुरुवार को एक और धमाका हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. स्वर्ण मंदिर के पास यह लगातार तीसरा धमाका है. इस ताजा विस्फोट में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है. बुधवार रात करीब 1 बजे हुए इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. यह ब्लास्ट साइट पिछले ब्लास्ट साइट से काफी अलग थी. यह धमाका पहली घटना से काफी दूरी पर हुआ था.
Advertisement
Advertisement
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ़्तार किया है. आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी. अमरीक सिंह की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है. आजादवीर के पास से 1.1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि ताजा धमाका कॉरिडोर के बगल में स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास स्वर्ण मंदिर के पास हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी. हालांकि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस तीनों धमाकों की कड़ियों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है.
विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है. हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है. लोगों को सत्यापित किया जा रहा है. 8 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था, इसी स्थान पर 6 मई को भी विस्फोट हुआ था.
22 जून को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे मेजबानी: व्हाइट हाउस
Advertisement