भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को मुंबई में शाहरुख खान से उनके आवास मन्नत में मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने भारतीय फिल्म उद्योग के अलावा दुनिया पर बॉलीवुड के प्रभाव के बारे में चर्चा की, इस बात की जानकारी खुद गार्सेटी ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान से उनके मन्नत स्थित आवास पर काफी बातचीत हुई. साथ ही मुंबई में फिल्म उद्योग और दुनिया भर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव के बारे में भी चर्चा की.”
Advertisement
Advertisement
बता दें कि गार्सेटी इससे पहले अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस बीच उन्हें आश्रम में चरखा चलाते भी देखा गया था. बता दें कि विदेशी मेहमान अक्सर शाहरुख खान से उनके मन्नत स्थित घर पर मिलने आते हैं. साथ ही किंग खान भी मेहमाननवाजी में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
छात्र वीजा को लेकर कही थी बड़ी बात
भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि पिछले साल किसी और देश की तुलना में भारतीय छात्रों को सबसे अधिक वीजा दिया गया था. हम अपने कर्मियों को सिर्फ छात्र वीजा पर ध्यान केंद्रीय करने के लिए कहेंगे. हमने दिसंबर के मुकाबले प्रतीक्षा के समय को 60% कम किया है. मुझे लगता है कि हम इस समय में और कमी ला सकते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख जल्द ही जवान में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध तमिल निर्देशक एटली ने किया है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, किंग खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक झलक साझा की और जानकारी दी कि जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री! कल ले सकते हैं शपथ: सूत्र
Advertisement