देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह बेहद दर्दनाक घटना है. 16 साल की साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार अदालत में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर उपराज्यपाल पर हमला बोला था. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है, ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल आज आज CPI-M नेता सीताराम येचुरी से समर्थन मांगने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. आरोपी(साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे.
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
दिल्ली के शाहबाद डेयरी के पास 29 मई को हुई घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने नाबालिग लड़की के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साहिल ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि साक्षी कई दिनों से उसे नजरंदाज कर रही थी. इसे लेकर वह नाराज था. दिल्ली पुलिस ने हत्यारे साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली में एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता था.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, मणिपुर हिंसा की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग
Advertisement