जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में मंगलवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कांस्टेबल शहीद हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
काकचिंग जिले के सुगनू के एक स्कूल में तैनात कांस्टेबल रंजीत यादव शहीद होने वाले बीएसएफ के दूसरे जवान हैं. वह पिछले महीने राज्य में भड़की हिंसा को नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी पर थे. रविवार से काकचिंग में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. भीड़ ने वहां 100 से अधिक दुकानों और घरों को आग लगा दी, जबकि संदिग्ध उग्रवादियों ने बीएसएफ की एक अन्य टीम पर भी गोलियां चलाईं.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि तड़के करीब 4.05 बजे संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सेरो प्रैक्टिकल स्कूल में तैनात बीएसएफ जवानों पर अंधाधुंध और भारी गोलीबारी की. 163 बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल यादव गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें काकचिंग के जीतन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ”
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवानों को गोली लगी है. घायल जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया है. मणिपुर के सुगनू-सेरौना इलाकों में असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया गया था. कल रात भर सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की है.
बालासोर ट्रेन हादसे के पीछे TMC का हाथ, BJP नेता ने लगाया गंभीर आरोप
Advertisement