वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है. इसके बाद वह प्रैक्टिस के लिए नहीं गए, हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
Advertisement
Advertisement
मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मैं टेस्ट और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं, हम इसी के लिए खेलते हैं. हालांकि इस दौरान रोहित ने अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की. डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार हराकर सम्मान अर्जित किया है, ऐसे में अब टीम इंडिया को टेस्ट टीम के तौर पर हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल कल, बुधवार से ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने इसी साल मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.
गुजरात में बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा, समुद्री तट पर लगाया गया नंबर 1 सिग्नल
Advertisement