दिल्ली: मोबाइल वीडियो या ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब सरकार इन तीन तरह के गेम पर बैन लगाएगी जिससे यूजर्स को नुकसान होता है या नुकसान होने की संभावना है. या फिर जिन गेम की लत लग सकती है उन पर अब भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई की तैयारी दिखाई है. सरकार ने कहा है कि हम ऐसे गेम की अनुमति नहीं देंगे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक रूपरेखा तैयार की है, जिसके तहत हम देश में 3 प्रकार के गेम्स की अनुमति नहीं देंगे.
Advertisement
Advertisement
किस तरह के गेम्स पर लगेगा प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे गेम जो सट्टेबाजी से जुड़े हैं या जो यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं और जिनकी लत लगने का खतरा है, उन्हें देश में प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अभी तक इस संबंध में किसी विशेष गेम्स की सूची की घोषणा नहीं की है. देश-विदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बच्चों या किसी अन्य को गेम की लत लगने से भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है.
पबजी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा
इससे पहले पबजी मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया था. डेटा सुरक्षा मुद्दों के कारण टिकटोक को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था.
विपक्षी एकता पर जेडीयू अध्यक्ष के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- हिम्मत है तो नाम बताओ
Advertisement